Tuesday , January 14 2025

AKTU : बीटेक में प्रवेश के लिए 27256 ने कराया चॉइस फिलिंग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध इंजीनियरिंग एवं आर्किटेक्चर कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत चॉइस फिलिंग और लॉकिंग के अंतिम दिन रविवार को शाम तक बीटेक के लिए 27256 छात्रों ने चॉइस फिलिंग कराया। जबकि बीआर्क के लिए 187 के करीब छात्रों ने यह प्रक्रिया पूरी की। वहीं सीयूईटी यूजी के तहत पाठ्यक्रम में प्रवेश के 3387 और पीजी के लिए 2087 ने रविवार को चॉइस फिलिंग कराया। आपको बता दें कि बीटेक और बीआर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया का अंतिम दिन था। जबकि 18 सितंबर को सीट अलॉटमेंट होगा। वहीं सीयूईटी यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के तहत बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, बीटेक एग्रीकल्चर, बीडेस, बीएचएमडीसी, बीएफए, बीएफएडी, बीवोक, बीटेक, बीफार्मा लेटरल इंट्री व एमबीए व एमसीए में प्रवेश के लिए चॉइस फिलिंग 18 सितंबर तक चलेगी। इनमें सीट अलॉटमेंट 19 सितंबर को होगा। बीटेक में एडमिशन के लिए इस बार 33,800 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। बीटेक में एडमिशन जेईई मेंस की रैंकिंग के आधार पर लिया जा रहा है। कुलपति प्रो. जेपी पांडे के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्रों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। समन्वयक प्रो. अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

बीफार्मा में प्रवेश के लिए दूसरे दिन करीब 1400 ने कराया पंजीकरण

विश्वविद्यालय से संबद्ध फार्मेसी संस्थानों में प्रवेश के लिए पंजीकरण के दूसरे दिन 1400 से ज्यादा ने पंजीकरण कराया। आपको बता दें कि प्रवेश के लिए पंजीकरण, डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया 22 सितंबर तक चलेगी।