Friday , December 27 2024

बाल निकुंज : भवानी आईटीआई में विश्वकर्मा पूजा संग मेधावियों को किया सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की इकाई भवानी प्राइवेट आईटीआई में रविवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह के प्रारंभ में  भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर संस्थान के सभी वाहनों व कलपुर्जों की विधि विधान से पूजा की गई। वर्ष 2023 में उत्तीर्ण हुए इलेक्ट्रिकल एवं फिटर ट्रेड के मेधावी प्रशिक्षुओं को बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सत्यकांत (संयुक्त निदेशक प्रशिक्षु) व एमडी एचएन जायसवाल ने सम्मानित किया। इन मेधावियों में स्वामीनाथ (इलेक्ट्रीशियन) 94.33%, गुलशन गुप्ता (इलेक्ट्रिशियन) 94.16%, राधेश्याम जयसवाल (इलेक्ट्रीशियन) 94.16%, अनुज कुमार (इलेक्ट्रीशियन) 93.83%,  आशीष मौर्य (इलेक्ट्रीशियन) 89%, तुषार तिवारी (इलेक्ट्रीशियन) 89%, अंकित कुमार (इलेक्ट्रिशियन) 88%, विकास कुमार (इलेक्ट्रिशियन) 87.88% शामिल हैं। फिटर ट्रेड में शशांक जायसवाल, मनीष खरवार एवं मलखान यादव उच्च स्कोर स्थापित करने वाले मेधावी रहे।

मुख्य अतिथि ने कहाकि बहुत ही कुशलता से स्किल ट्रांसफर कर प्रायोगिकता के साथ सिलेबस पर मजबूती के साथ पकड़ बनाकर प्रशिक्षुओं को संपूर्ण कुशल बनाया जाये, जिससे अच्छा रोजगार और कुशल भारत का निर्माण किया जा सके। हम विश्व में सबसे युवा देश के रूप में उभरे हैं। पूरा विश्व भारत से स्किल्ड युवाओं को अपने यहां बुलाने के लिए आतुर है। हम पूरी लगन और मेहनत और दूरदर्शिता के साथ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जुड़कर बहुत बड़े जाब क्रिएटर के रूप में देश को स्थापित कर भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में ला सकते हैं। प्रबंधन निदेशक एचएन जायसवाल ने सभी मेधावियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता की बधाई दी।

इस अवसर पर आईटीआई की डायरेक्टर अलका जायसवाल, प्रबंधिका पुष्पा जयसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा प्रधानाचार्य आशीष श्रीवास्तव एवं सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य इंचार्जेस, इंस्ट्रक्टर प्रवीण कुमार, टेक्नीशियन संतोष शुक्ला और  अधिक संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।