Monday , December 9 2024

हिंदी से ही संभव है सत्य, शिव और सुंदर की सिद्धि : प्रो. अनुराधा तिवारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज में गुरुवार को प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी के संरक्षण एवं निर्देशन में हिंदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता मौजूद ज्ञान पांडेय (फाउंडर ऑफ़ मैनेजमेंट डेवलपमेंट सेंटर, लखनऊ) ने छात्राओं से संवाद करते हुए बताया कि हिंदी का प्रत्येक शब्द एक विशेष गहन भाव समाहित किए है। “हिंदी शब्दकोश की भव्यता” विषय पर दिए व्याख्यान में उन्होंने संस्कृत के श्लोकों के माध्यम से अनेक शब्दों यथा व्यास, मां, सुख, हरि, पृथ्वी, धर्म, रंग इत्यादि के अर्थ की अद्भुत व्याख्या की। उन्होंने अपने विदेश प्रवास के 28 वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए साहित्य और स्वाध्याय को दिनचर्या का अनिवार्य अंग बनाने की प्रेरणा दी। निरंतर अध्ययन, मनन, चिंतन द्वारा प्रमाणिक ज्ञान को अर्जित करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया।

मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने हिंदी दिवस के इतिहास, सोशल मीडिया में हिंदी का प्रयोग और हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक के उत्तरदायित्व पर विशद चर्चा की। उन्होंने कहा हिंदी से ही सत्य, शिव और सुंदर की सिद्धि संभव है।

इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में 46 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान प्रियंका धीमान (एमएससी द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान अंजली कनौजिया (बीए द्वितीय वर्ष), तृतीय स्थान प्रियंका राजवंशी (बीए तृतीय वर्ष), सांत्वना पुरस्कार चित्रांशी (बीए तृतीय वर्ष), प्रोत्साहन पुरस्कार तेजस्विनी चक्रवर्ती (बीए प्रथम वर्ष) एवं अनुभूति पांडे (बीएससी प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विषयों के प्राध्यापक गण एवं कार्यालय की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में 50 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यापक डॉ. मीनाक्षी शुक्ला ने किया।