Monday , January 13 2025

श्रीराधाकृष्ण मन्दिर से ढोल नगाड़े संग धूमधाम से निकली रामडोल झांकी शोभायात्रा

“बांके बिहारी नंदलाल हो मेरी बिगड़ी बना दो…”

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। “मेरा कोई न सहारा बिन तेरे, गोपाल सांवरिया मेरे…”, “बांके बिहारी नंदलाल हो मेरी बिगड़ी बना दो…”, “श्याम सपने में आता क्यूं नहीं…”, “श्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है…” जैसे भजन गाती महिलायें और झूमते भक्त। मौका था भगवान श्रीकृष्ण की छठी के शुभ अवसर पर पल्टन छावनी में स्थित श्रीराधाकृष्ण मन्दिर से बुधवार शाम गाजे बाजे के साथ निकाली गई रामडोल झांकी शोभायात्रा का।

हाथी घोड़ा पालकी, जै कन्हैया लाल की के जयकारों के बीच मन्दिर परिसर से शुरू हुई शोभायात्रा सेक्टर ए सीतापुर रोड योजना कालोनी, पल्टन छावनी, आदिशक्ति मां विन्ध्याचल देवी मन्दिर, सेक्टर क्यू व राम राम बैंक चौराहा सहित विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस मन्दिर परिसर पहुँचकर समाप्त हुई।

जगह-जगह भक्तों ने शोभायात्रा का स्वागत व भगवान श्रीकृष्ण की आरती की। जिसके पश्चात आयोजित विशाल भंडारे में सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा में आयोजक ओम प्रकाश यादव व अमित यादव, पुजारी राम प्रकाश मिश्रा, कौशलेंद्र कुमार “मोनू”, रामलखन, सुरेश यादव, रेखा यादव, शम्भू शरण वर्मा, अभिषेक कुमार सरोज सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।