Wednesday , January 22 2025

“ओरी सखी मंगल गाओ री…”

श्री माधव मन्दिर में छठी उत्सव पर खूब लूटा लड्डू

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डालीगंज स्थित श्री माधव मन्दिर में भगवान श्रीकृष्ण की छठी उत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से आयोजित हुआ। जिसमे मन्दिर की महिला मण्डली में अनुराधा बंसल, कंचल साहू, कविता, रीता, रवीना ने छठी उत्सव पर भजन गीत आरी चलो देख आई नन्द के लाला हुआ…, नन्द के आनंद भयो…, ओरी सखी मंगल गाओ री…, भजनों पर नाच गाकर उत्सव मनाया। कंचन साहू ने अपने गोद में बैठाकर लाला कान्हा को काजल लगाया, छठी उत्सव पर खूब लड्डू लुटाए गए।

मन्दिर प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मंगल आरती पुजारी लालता प्रसाद द्वारा करके किया गया। फिर श्री राधा माधव भगवान को कढ़ी चावल, हलुआ खीर, पूड़ी चावल का भोग लगाकर भक्तो में प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष बिहारी लाल साहू, भारत भूषण गुप्ता, ओमकार जयसवाल, धनश्याम दास अग्रवाल, श्याम जी साहू, दिनेश अग्रवाल, माया आनंद, गोविंद साहू, दीपक महरोत्रा, राकेश साहू, संजय जयसवाल,  भक्त उपस्थित रहे।