लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को धुलिया (महाराष्ट्र) में सम्पन्न हुई। इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने उत्तर प्रदेश में संगठन को गति एवं विस्तार देने के उद्देश्य से लखनऊ के समाजसेवी सुधीर एस हलवासिया को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त किया है।
इस अवसर पर नवनियुक्त पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया ने कहा कि संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वह पूरी तरह से निभाने का प्रयास करेंगे। देश का अग्रवाल समाज भगवान श्री राम के दर्शन हेतु अयोध्या आना चाहता है इसलिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अगली बैठक अयोध्या धाम में की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘मंथन’ कार्यक्रम में सुरक्षा कम करने और सरकारी संसाधनों के सदुपयोग के आह्वान पर अमल करते हुए सुधीर एस हलवासिया ने अपना सरकारी गनर (सुरक्षाकर्मी) छोड़ दिया है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal