लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नीशू वेलफेयर फाउंडेशन एवं माँ गायत्री जनसेवा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से नारी सशक्तिकरण महिला पुलिस सम्मान का आयोजन डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी आशियाना में किया गया। जिसमें लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट सहित लखनऊ जोन के 11 जनपद की 101 महिला पुलिस कर्मियों एवं आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जनपदों के 76 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि एमएलसी मुकेश शर्मा व पवन सिंह चौहान, अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के चेयरमैन मुकेश बहादुर सिंह, डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संजय सिंह, पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी, इग्नू की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, समाजसेविका नम्रता पाठक, अपर्णा यादव, सम्भावी सिंह, समीर शेख, सन्तोष श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त पूर्वी हृदेश कुमार, पुलिस उपायुक्त उत्तरी एसएम कासिम आब्दी, अपर पुलिस उप आयुक्त मध्य मनीषा सिंह सहित भाजपा नेत्री सुनीता बंसल, पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी, सत्या सिंह मौजूद रहे।


डॉ. दिनेश शर्मा ने कहाकि नारी सशक्तिकरण के लिए महिला पुलिस सम्मान होना गर्व की बात है। एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि हमारा समाज तभी विकास कर सकता है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्यों को भली भांति निर्वहन करें। नीशू वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष गुंजन वर्मा एवं मां गायत्री जनसेवा संस्थान के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों संस्थाएं समाज के लिए हमेशा एक साथ खड़ी रहती हैं। इन सभी कार्यों को करने में समाज को समर्पित पुलिस व समाजसेवियों का पूर्ण सहयोग मिलता है।



नीशु वेलफेयर फाउंडेशन एवं मां गायत्री जनसेवा संस्थान की आयोजन मंडल में मनोज सिंह चौहान, रोली जायसवाल, विनय द्विवेदी, मोनालिसा, हेमू चौरसिया, संदीप शुक्ला, रनवीर सिंह, अमित तिवारी, बद्री विशाल पांडे, नीलम श्रीवास्तव, सूरज जैसवानी, कृष्णा प्रताप सिंह, मनीष पंडित, उमा सिंह, सरूपा तिवारी, रोली सिंह, सौम्या शुक्ला, दीपिका मिश्रा, विवेक सिंह एवं रूद्र प्रताप बाजपेई शामिल रहे। मंच का संचालन संस्था के प्रवक्ता प्रदीप शुक्ला ने किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal