लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जानकीपुरम वार्ड द्वितीय अंतर्गत प्रेमपुरम एनक्लेव के विंध्यवासिनी नगर मोहल्ले में लंबे समय से बहुप्रतीक्षित नई सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान व क्षेत्रीय पार्षद राजकुमारी मौर्या ने नयी सीवर लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया।

स्थानीय निवासियों ने पार्षद का आभार व्यक्त किया। पार्षद राजकुमारी मौर्या ने जल्द ही अन्य सेक्टरों में भी कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राकेश पांडे, संजय तिवारी, सर्वेश सिंह, सतीश वर्मा, पीयूष मिश्रा, कृष्णा जोशी, अखिलेश व्यास, धर्मेंद्र मौर्या, पीयूष सिंह, केके पाठक, रंजना दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal