Sunday , January 19 2025

AKTU : काउंसलिंग प्रक्रिया फिर से शुरू, जारी हुआ शिड्यूल

संस्थानों की संबद्धता को लेकर कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद जारी हुआ शिड्यूल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक सहित अन्य सीयूईटी के तहत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया फिर से शुरू हो गयी है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में समन्वयक प्रो. अरूण कुमार तिवारी के नेतृत्व में राउंड वन की काउंसलिंग में जेईई मेंस के तहत बीटेक में और नाटा के तहत, एडमिशन के लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और सीट लॉक 15  सितंबर से 17 सितंबर के बीच होगा। वही सीयूईटी यूजी और पीजी ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और सीट लॉक  16 सितंबर से 18 सितंबर के बीच होगा। जबकि जेईई मेंस और नाटा की पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीट एलॉटमेंट 18 सितंबर को किया जाएगा। वहीं, सीयूईटी यूजी और पीजी के लिए सीट एलॉटमेंट 19 सितंबर को किया जाएगा। दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए जेईई मेंस और नाटा के तहत पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीट एलॉटमेंट 22 सितंबर को होगा। यूईटी यूजी और पीजी के लिए सीट एलॉटमेंट 23 सितंबर को होगा। जबकि तीसरे राउंड के लिए जेईई मेंस और नाटा के तहत पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीट एलॉटमेंट 26 सितंबर और सीयूईटी यूजी और पीजी के लिए सीट एलॉटमेंट 27 सितंबर को होगा। जबकि चौथे राउंड के लिए जेईई मेंस और नाटा के तहत पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीट एलॉटमेंट 28 सितंबर और सीयू ईटी यूजी और पीजी के लिए सीट एलॉटमेंट 29 सितंबर को होगा। पांचवा राउंड 30 सितंबर से और छठा राउंड 4 अक्टूबर से शुरू होगा। वही कैंडिडेट की फिजिकल रिपोर्टिंग 11 अक्टूबर को होगी। इसी के साथ काउंसलिंग पूरी हो जाएगी। जनसंपर्क अधिकारीडॉ. पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बीटेक में एडमिशन जेईई की रैंकिंग के आधार पर वहीं सीयूईटी के तहत बी आर्क, बीएचएमसीटी, बीएफए, बीफैड, बीडेस, बीटेक लेटरल, बीफार्मा लेटरल, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए इंटीग्रेटेड में एडमिशन होगा। इस बार बीटेक में प्रवेश लेने के लिए 33, 800 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा सीयूईटी के माध्यम से यूजी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। इसमें एमबीए, एमसीए के लिए चार हजार, व अन्य यूजी पाठ्यक्रम के लिए छह हजार पंजीकरण हुए है। बीआर्क में 275 ने पंजीकरण कराया है।