Saturday , October 5 2024

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हुआ में व्याख्यान एवं कार्यशाला

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इन्टरनेशनल यूथ-डे एवं लाइब्रेरियन्स डे के उपलक्ष्य में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज में व्याख्यान एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। पद्मश्री डाॅ. एसआर रंगनाथन के जन्मदिन को लाइब्रेरियन्स डे के रूप में मनाया जाता है। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके कार्य को याद किया गया। महाविद्यालय की लाइब्रेरियन ले. प्रतिमा शर्मा ने बताया कि डाॅ. रंगनाथन एक गणितज्ञ होते हुए भी पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के जनक माने जाते हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्राओं हेतु पुस्तकालय अभिविन्यास कार्यक्रम किया गया। जिसमें विभिन्न डिजिटल लाइब्रेरी के लिंक एवं उनके फ्री एक्सेस के बारे में जानकारी दी गयी। प्रो. शरद कुमार वैश्य (विभागाध्यक्ष, भौतिक विज्ञान विभाग) ने उप्र डिजिटल लाइब्रेरी की वेबसाइट लिंक एवं मेल आईडी से छात्राओं को अवगत कराते हुए उनके मोबाइल फोन पर ओपन करवाकर विस्तृत जानकारी दी तथा चैट जीपीटी ओपेन एआई से अवगत कराया। इसके साथ ही पुस्तकालयाध्यक्ष ले. प्रतिमा शर्मा ने भी विभिन्न डिजिटल फ्री लिंक जैसे- नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी एवं इन्फिलिबनेट की एनलिस्ट डिजिटल लाइब्रेरी की विस्तृत जानकारी भी दी एवं उनके मोबाइल पर अकाउंट भी खुलवाया। जिससे छात्रायें फ्री डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग अपने अध्ययन में कर सकें। इसके अतिरिक्त प्रो. विनीता लाल ने इन्टरनेशनल यूथ डे की सब-थीम- हरित क्रान्ति द्वारा सतत विकास के बारे में सारगर्भित व्याख्यान दिया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी ने उपस्थित समस्त छात्राओं को आवाहन करते हुए बताया कि आजकल युग युवाओं का है और विश्वपटल पर 60 प्रतिशत से अधिक युवा वर्ग है। अतः समस्त युवाओं को हरित गतिविधियों से सतत विकास की ओर अपना योगदान देने हेतु सजग रहना चाहिए। इस अवसर पर लगभग 110 एनसीसी कैडेट्स एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।