Saturday , July 27 2024

मच्छरजनित बीमारियों से बचाव में मच्छरदानी का उपयोग बेहतर विकल्प – बिन्दू बोरा

डिटॉल ‘बनेगा स्वस्थ इण्डिया’ अभियान के तहत शिविर लगाकर बांटी मच्छरदानी

 लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता को जीवनचर्या का अंग बनाना होगा। ये बातें रविवार को वरिष्ठ समाजसेविका बिन्दू बोरा ने कहीं। बनेगा स्वस्थ इण्डिया कार्यक्रम के तहत रविवार को डालीगंज के रामाधीन सिंह इण्टर कालेज स्थित शिवाजी सभागार में आयोजित मच्छरदानी वितरण शिविर का शुभारंभ करते हुए बिंदू बोरा ने कहा कि डेंगू, मलेरिया आदि मच्छरजनित बीमारियों से बचाव में मच्छरदानी का उपयोग बेहतर विकल्प है।

डिटॉल की ओर से चल रहे ‘बनेगा स्वस्थ इण्डिया’ अभियान के प्रोग्राम मैनेजर अमित शुक्ल ने कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी। वहीं स्थानीय संयोजक के रूप में नमिता सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया। जरुरतमंद क्षेत्रीय महिलाओं में मच्छरदानी का वितरण हुआ। कार्यक्रम का संचालन डा. एसके गोपाल ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अभिलाषा कटियार, सुनील अग्रवाल, सतीश वर्मा, सुदर्शन कटियार, सरिता शर्मा, आशीष गुप्ता, राकेश सिंह, विनय गुप्ता, अतुल सिंह, अनुराग साहू, प्रियंक गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।