सीएचसी इंदिरानगर में सीपीआर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित
– मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को किया गया बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) पर प्रशिक्षित
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) और कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) आवश्यक जीवन-रक्षक कौशल हैं जो किसी आपात स्थिति के दौरान किसी मरीज को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षित होना जरूरी है। इसी को देखते हुए खुशी फॉउण्डेशन द्वारा विभिन्न संस्थानों में बीएलएस और सीपीआर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इंदिरानगर में खुशी फॉउण्डेशन एवं मेदांता हास्पिटल, लखनऊ द्वारा सीपीआर एवं बीएलएस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें करीब 110 डॉक्टर, मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को जीवन रक्षा संबंधी गहन प्रशिक्षण दिया गया।
मेदांता अस्पताल के रुचिर ने बताया कि आजकल की तनाव भरी जिंदगी और बदलती लाइफ स्टाइल में सीपीआर एवं बीएलएस प्रशिक्षण के महत्व को देखते हुए मेदांता अस्पताल ने खुशी फॉउण्डेशन के साथ यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है। शिविर की सफलता को देखते हुए मेदांता अस्पताल एवं खुशी फॉउण्डेशन द्वारा इस तरह के और भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाएंगे।
DOCTOR YESNO की निदेशक ज्योति ने बताया कि खुशी फॉउण्डेशन के सहयोग से हर तीसरे माह इस तरह के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है। जिससे कि आमजन को ज़्यादा से ज़्यादा जीवन रक्षा सम्बन्धी प्राथमिक चिकित्सा से अवगत कराया जा सके और अब मेदांता अस्पताल के इसमें जुड़ जाने से इस क्षेत्र में और भी सुधार देखा जा सकेगा।
कार्यक्रम के अंत में खुशी फॉउण्डेशन की तरफ से ऋचा द्विवेदी ने डॉक्टर यसनो और मेदांता अस्पताल लखनऊ को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने दोनों ही संस्थानों की तरफ से भविष्य में इस तरह के और भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की अपेक्षा की। प्रशिक्षण के दौरान शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अधीक्षक डॉ. दिलीप भार्गव के साथ सामुदायिक केंद्र का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा। शिविर में डॉ. विकास तोमर और डॉ. विनीता ने विस्तृत रूप में सीपीआर का मतलब समझाया और लोगों को इस बारे में प्रशिक्षित किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal