Sunday , November 24 2024

निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा व महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से शहर के विभिन्न मुहल्ले में सिलाई सेंटर खोले जाने की योजना के तहत भाजपा महानगर अध्यक्ष व एमएलसी मुकेश शर्मा ने मड़ियांव गांव के रामलीला सभागार परिसर में स्थापित सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण अभियान को प्रसारित करने के अंतर्गत महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने हेतु निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है। सेंटर में फीम फाउंडेशन के सहयोग से सीएसआर फंड द्वारा महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई है। जिसके द्वारा केंद्र में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का विकास तभी संभव है जब देश की महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़े।

इस मौके पर महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, मण्डल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, पार्षद निशा तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, द अविरल फाऊंडेशन की अध्यक्ष दिव्यांशी शुक्ला, श्रवण मौर्य, पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष कमलेश्वर सोनी, गया प्रसाद रावत, रंजना दुबे, राम प्रकाश रावत सहित क्षेत्रीय महिला एनजीओ संगठनों की प्रतिनिधि भी उपस्थित रही।