Saturday , July 27 2024

आंचलिक विज्ञान नगरी : तरंग फन फेस्टिवल में विशिष्ट बच्चों ने जमकर की मस्ती

लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी द्वारा विशिष्ट बच्चों के लिए मंगलवार को मनोरंजन तरंग उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न शैक्षणिक क्रियाकलापों में विभिन्न संस्थाओं और गैर सरकारी संस्थाओं के करीब 250 बच्चो ने भाग लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के माध्यम से बहुआयामी बच्चों को प्रोत्साहित करना था। 

विशेष बच्चों (दिव्यांग एवं वंचित बच्चों) के लिए आयोजित “तरंग फन फेस्टिवल” के समापन पर बोलते हुए केंद्र के परियोजना समायोजक एम. अंसारी ने इन बच्चों को दी जाने वाली देखभाल और स्नेह के बारे में समाज, माता-पिता और शिक्षकों को संवेदनशील बनाने पर जोर दिया। ताकि वे अन्य बच्चों की तरह सहज और सशक्त महसूस कर सकें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान आंचलिक विज्ञान नगरी में विभिन्न प्रकार के शैक्षिक क्रियाकलापों जैसे कि मेमोरी गेम, पहेली, पजल गेम, प्रश्ननोत्तरी कार्यक्रम, चलचित्र प्रदर्शन एवं दीर्घा भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।