Sunday , December 10 2023

परिवार नियोजन के प्रति किया जागरूक, दूर की भ्रांतियां

लखनऊ। वात्सल्य द्वारा “आओ बातें करें” परियोजना के तहत निरालानगर स्थित एक निजी होटल में पुरुष सम्मेलन का आयोजन किया गया। परियोजना समन्वयक राहुल सिंह ने बताया कि सम्मलेन का प्रमुख उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी समुदायों के पुरुषों को परिवार नियोजन के महत्व के बारे में जागरूक करना और परिवार नियोजन पहल में उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में मौजूद एसीएमओ डॉ. विनय मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (एमओआईसी) डॉ. धीरेंद्र और डॉ. नीरज सिंह ने प्रतिभागियों को बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने परिवार नियोजन के साधनों से जुड़ी भ्रान्तियों, गलतफहमियों और सांस्कृतिक बाधाओं पर भी प्रकाश डाला, जो अक्सर परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी में बाधा बनती हैं।

एमओआईसी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जागरूक करने व परिवार नियोजन के प्रति प्रतिभागियों के दृष्टिकोण और व्यवहार पर सकारात्मक प्रभाव डालते है। इस दौरान वात्सल्य के प्रोग्राम मैनेजर भुवाल सिंह व टीम के अन्य सदस्य डॉ. अंकित, अमित, चंद्रभूषण, शिखा, सचिन, स्वाति, सना और महेन्द्र उपस्थित रहे।