Friday , September 13 2024

वागा हॉस्पिटल : पार्षदों को “सोशल वेलफेयर अवार्ड” से किया सम्मानित

लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित इप्सम डायग्नोस्टिक वागा हॉस्पिटल में शनिवार को आयोजित “सोशल वेलफेयर अवार्ड” सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भाजपा नेत्री अपर्णा यादव राज्यमंत्री दानिश रजा अंसारी ने शंकरपुरवा वार्ड तृतीय के पार्षद उमेश सनवाल, फैजुल्लागंज वार्ड प्रथम की पार्षद रश्मि सिंह, जानकीपुरम वार्ड द्वितीय की पार्षद राजकुमारी मौर्या, जानकीपुरम वार्ड तृतीय के पार्षद दीपक लोधी, जानकीपुरम वार्ड प्रथम के पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी सहित कई नवनिर्वाचित पार्षदों को सम्मानित किया। 

इस अवसर पर मंत्री दानिश रजा ने कहाकि हम लोग सदैव तत्पर रहते हैं कि सरकार द्वारा बनाई हुई नीतियां को धरातल तक पहुंचा सके। क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों का योगदान अति आवश्यक है। भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने कहाकि पार्षद पहला व्यक्ति है जो अपने वार्ड व सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए 24 घंटे उपलब्ध रहता है।

 डॉ. वैभव सिंह ने कहाकि हमारी सारी सुविधाएं न्यूनतम मूल्य एवं विश्व स्तरीय जांच उपलब्ध कराती हैं। आप कभी भी किसी भी व्यक्ति हेतु विशेष सुविधाएं फोन करके हमें सूचित कर सकते हैं।

एसआर ग्रुप के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहाकि हॉस्पिटल में मरीजों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही घर जैसा ख्याल रखा जाता है। डॉ. पल्लवी सिंह ने जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि वागा हॉस्पिटल आपके क्षेत्र के लिए सदैव तत्पर और समर्पित रहेगा। जिससे आपके क्षेत्र में नेत्र विकार एवं किसी भी तरह की चिकित्सा हेतु वागा हॉस्पिटल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। आप अपने क्षेत्र में चिकित्सा शिविर कभी भी, कहीं पर भी आवश्यकता हो लगवा सकते हैं। उन्होंने कहाकि हॉस्पिटल निशुल्क नेत्र चिकित्सा, नेत्र जांच, गंभीर बीमारियों में क्राउडफंडिंग सोशल मीडिया द्वारा कराकर भी लोगों के मुफ्त उपचार के लिए प्रोत्साहित करती हैं।