लखनऊ। लुलु मॉल ने अपने एक साल पूरे कर लिए हैं। एक साल के अंदर दो सौ से ज्यादा स्टोर, तीन सौ से भी ज्यादा नामचीन ब्रांड्स मॉल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं जोकि लुलु मॉल एक साल बेमिसाल शब्द को सार्थक करता दिखता है। लुलु मॉल ने एक साल पूरे होने की ख़ुशी में रिटेलर्स अवार्ड्स नाईट का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत सभी रिटेलर्स को ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से आए परिणाम के तहत सम्मानित किया गया। जिसके बाद रॉकनामा बैंड ने एक जबरदस्त परफॉर्मन्स दी जिसने सभी कस्टमर्स, दर्शकों यहाँ तक की रिटेलर्स को भी झूमने पर मजबूर कर दिया।

लुलु मॉल के एक साल पूरा होने के मौके पर जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने बताया, हम आज जिन बुलंदियों को छू रहे हैं उसके पीछे हमारे कस्टमर्स और रिटेलर्स का बहुत बड़ा सहयोग है। इसलिए हमने आज यह ख़ास रिटेलर्स अवार्ड्स नाईट का आयोजन किया है जहाँ हम अपने सभी रिटेलर्स का सम्मान कर उन्हें धन्यवाद कर सकें। कस्टमर्स के हित को ध्यान में रखते हुए हमने एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में शॉप एंड विन प्रतियोगिता शुरू की है जोकि पांच जुलाई से छः अगस्त तक चलेगी। जिसमे पांच हजार या उससे ज्यादा की शॉपिंग करने पर विनर को महिंद्रा एक्सयूवी 300, हौंडा हायनस, हौंडा शाइन और चार लकी कपल को कोच्चि के ग्रैंड हयात में तीन दिन चार रातों का स्टे मिलेगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal