Saturday , July 27 2024

हिन्दू समाज पार्टी : प्रशासन ने रोकी हिन्दू जोड़ो संकल्प यात्रा

लखनऊ। हिन्दू समाज पार्टी द्वारा निकाली जा रही हिन्दू जोड़ो संकल्प यात्रा को बुधवार को पुलिस प्रशासन ने निकलने से रोक दिया। यह यात्रा न्यू गुरूद्वारा रोड सेक्टर-बी इन्दिरानगर से पार्टी मुख्यालय खुर्शेदबाग तक निकाली जानी थी। इस यात्रा का मकसद पार्टी से हिन्दू समाज को जोड़ने का उद्देश्य था। तय कार्यक्रम के मुताबिक इन्दिरानगर स्थित कैम्प कार्यालय में दोपहर पार्टी के कार्यकर्ता एकत्र हुये, इससे पहले यात्रा निकल पाती कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंचे और अनुमति न होने का हवाला देते हुये यात्रा को रोक दिया। वहीं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरन कमलेश तिवारी को पार्टी मुख्यालय में नजरबंद कर दिया, ताकि वो यात्रा में सम्मिलित न हो सके। यात्रा रोके जाने का विरोध करते हुये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव वर्मा ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव वर्मा ने कहा कि हिन्दू समाज पार्टी की मजबूती के लिये संगठन से हिन्दू समाज को जोड़ने के लिये हिन्दू जोड़ो संकल्प यात्रा को निकाला जाना था। प्रशासन ने इसे भले ही रोक दिया लेकिन हिन्दू समाज पार्टी की मजबूती के लिये भविष्य में नये कार्यक्रमों के साथ सड़कों पर उतरेगी। यात्रा में शामिल होने पहुंचे प्रमुख लोगों में गौरव गोस्वामी, ज्योति वर्मा, सूरज साहू, विपिन गुप्ता, प्रदीप, अभिजीत, अर्जुन, सौरभ आदि मौजूद थे।