लखनऊ। दृश्यम 2 की अपार सफलता के बाद फैंस अजय देवगन की फ़िल्म भोला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में लांच हुए बहुप्रतीक्षित एक्शन-एंटरटेनर भोला के ट्रेलर ने भी फैंस की बेसब्री को बढ़ा दिया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 30 मार्च 2023 को 3डी और आईमैक्स दोनों में रिलीज होगी। भोला में एक्टिंग करने के साथ-साथ अजय ने फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। यह उनके डायरेक्शन में बनी चौथी फिल्म है। शनिवार को अपनी फ़िल्म के प्रमोशन के लिए नवाबों के शहर पहुंचे अजय देवगन की एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स बेताब नजर आए। अजय देवगन ने यूपी और काशी नगरी को लेकर अपने अनुभव भी साझा किये। उन्होंने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग के दौरान काशी नगरी के मंदिरों में उन्होंने दर्शन भी किये। उनके साथ उनका बेटा भी था। उन्होंने कहाकि वाराणसी की जितनी भी तारीफ की जाए कम है।
अजय देवगन की भोला, एक पिता की कहानी दिखाती है जो बाहर से एक योद्धा है और अंदर से एक रक्षक है और अपनी बेटी की रक्षा के लिए सभी बाधाओं के खिलाफ ऊपर और परे जा सकता है। फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, विनीत कुमार, गजराज राव, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल और अमाला पॉल प्रमुख भूमिकाओं में हैं।