Wednesday , January 8 2025
Telescope Today Logo

रोजगार मेला 21 फरवरी को, 2000 अभ्यर्थियों को मिलेगी जॉब

लखनऊ। लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में बृहद रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई अलीगंज एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डाॅ. नीरज बोरा करेंगे। आरएनत्रिपाठी (नोडल प्रधानाचार्य) ने बताया कि बृहद रोजगार मेले में 20 से अधिक कम्पनियाँ के सापेक्ष लगभग 2000 रिक्तियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। रोजगार देने वाली कम्पनी में वेतन रू. 8000 से 18000 तक पर जाॅब के अवसर उपलब्ध होंगे और उनकी आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। जिनकी शैक्षिक योग्यता केवल हाईस्कूल अथवा केवल इण्डरमीडिए अथवा केवल आईटीआई अथवा केवल डिप्लोमा अथवा केवल स्नातक अथवा केवल परास्नातक अथवा केवल कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। एमए खाँ (ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी) ने बताया कि रोजगार मेले में अशोक लेलैण्ड, जाॅनसन लिफ्ट, एल एण्ड टी, कोकाकोला, कृष्णा मारूति लि, टेकमट इण्डिया एवं पेटीएम सहित 20 से अधिक कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी। प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होने वाले रोजगार मेले में इच्छुक अभ्यर्थी पहुँच कर रोजगार प्राप्त कर सकते है।