उन्नाव जिले में जनहित जागरण कार्यालय पर हुई पत्रकारों की गोष्ठी
निष्पक्ष और निर्भीक होकर पत्रकारिता करें मीडियाकर्मी – केके सिंह
उन्नाव। करोवन मोड़ स्थित जनहित जागरण समाचार पत्र कार्यालय पर ब्यूरो चीफ रमाशंकर वर्मा के संयोजन में वरिष्ठ पत्रकारों की बैठक संपन्न हुई। वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद जनहित जागरण समाचार पत्र के सम्पादक केके सिंह कृष्णा ने कहाकि पत्रकार साथियों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर पत्रकारिता करनी चाहिए। पत्रकारों के कलम की धार ही पत्रकारों की पहचान होती हैं। उन्होंने कहाकि पत्रकार एक आईना होता है जो अच्छाइयों और बुराइयों को उजागर करता हैं। मैं पत्रकारों के हित के लिए हर समय खड़ा हूं और रहूंगा। पत्रकारों के कलम की धार को तेज करने में मेरा जो भी योगदान होगा मैं देने के लिए तैयार हूं।
गोष्ठी में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एकजुटता का परिचय देते हुए कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। गोष्ठी में पुनित अग्निहोत्री, पवन पाण्डेय, विवेक दुबे, धर्मेंद्र, लक्ष्मी मिश्र, सन्तोष सिंह, अमित मिश्रा, राजेश अग्निहोत्री आदि पत्रकार उपस्थित रहें।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal