लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर यूपी महोत्सव के सांस्कृतिक पंडाल में लक्ष्य साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। देशभक्ति, सामाजिक चेतना और साहित्यिक अभिव्यक्ति से सजे इस कार्यक्रम ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ आहत लखनवी की वाणी वंदना से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्पति मिश्र ‘भ्रमर वैसवारी’ तथा विशिष्ट अतिथि सुनील बाजपेयी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध ग़ज़लकार कुँवर कुसुमेश ने की। कवि सम्मेलन का कुशल संचालन हास्य-व्यंग्य कवि प्रवीण कुमार शुक्ल ‘गोबर गणेश’ ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत युवा कवयित्री वंदिता पाण्डेय की देशभक्ति कविता से हुई, जिन्होंने श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। डॉ. निशा सिंह नवल ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर साहित्यिक वातावरण को ओजस्वी बनाया। संचालन कर रहे गोबर गणेश ने अपने व्यंग्य से सामाजिक विसंगतियों पर करारा प्रहार किया और खूब वाहवाही लूटी।

गीतकार सुनील बाजपेयी ने बसंत ऋतु पर आधारित काव्य पाठ किया। दिल्ली से पधारी गीतकार अनुजा मनु ने भावपूर्ण कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। आलोक रावत ‘आहत लखनवी’ ने देशभक्ति गीत सुनाकर राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल किया।
प्रसिद्ध छंदकार डॉ. शरद पाण्डेय ‘शशांक’ ने ओजपूर्ण छंदों से राष्ट्रीय एकता और सद्भाव का संदेश दिया। कवयित्री पूजा अग्रवाल ने भक्ति भाव से सजी रचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुँवर कुसुमेश ने अपनी ग़ज़ल पढ़कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके अलावा प्रवीण पाण्डेय ‘आवारा’, सीमा श्रीवास्तव, वे-अदब लखनवी, दिनेश सोनी, आशु तिवारी, प्रिया सिंह, अरुणिमा जोशी, राजीव पंत, सौरभ सिंह एवं निलेश पांडे सहित अनेक कवियों ने काव्यपाठ किया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. निशा सिंह नवल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संस्था के उपाध्यक्ष एन. बी. सिंह ने सभी कवियों को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने सभी अतिथियों, कवियों एवं श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal