Sunday , January 25 2026

बंधन बैंक का कुल कारोबार 3 लाख करोड़ रुपये के पार

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बंधन बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम की घोषणा की। बैंक का कुल कारोबार 11% से बढ़कर 3.02 लाख करोड़ रुपये हो गया। बैंक के कुल जमा में खुदरा (रिटेल) खंड की हिस्सेदारी अब 72% है। तीसरी तिमाही में दर्ज व्यावसायिक वृद्धि का प्रमुख आधार बैंक के विस्तरित वितरण नेटवर्क, बेहतर परिचालन दक्षता और अनुकूल व्यावसायिक माहौल रहा।

बैंक अब भारत के कुल 36 में से 35 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में 6,350 से अधिक बैंकिंग आउटलेट के ज़रिये लगभग 3.25 करोड़ ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। बंधन बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या 74,500 से अधिक है। वित्त वर्ष ’26 की तीसरी तिमाही के दौरान, बैंक ने अपने जमा आधार में साल-दर-साल 11% की वृद्धि दर्ज की और अब कुल जमा आधार ₹1.57 लाख करोड़ तक पहुंच गया है।

इसी अवधि के लिए कुल अग्रिम (एडवांस) ₹1.45 लाख करोड़ पर पहुंच गया। चालू खाता और बचत खाता (सीएएसए) अनुपात 27.3% है। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर यानी वित्तीय स्थिरता प्रमुख संकेतक) 17.8% पर मज़बूत बना हुआ है, जो नियामकीय सीमा से काफी ऊपर है।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी, पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने इस प्रदर्शन के बारे में कहा, “पिछली तिमाहियों की तुलना में बंधन बैंक की तीसरी तिमाही का प्रदर्शन बुनियादी तत्वों में मज़बूती और निरंतर सुधार को दर्शाता है। चौथी तिमाही में, हम ग्राहकों के अनुभव, परिचालन दक्षता और विस्तारयोग्यता बढ़ाने के उद्देश्य से कई डिजिटल पहलों में तेज़ी लाने के लिए तैयार हैं। हम एक सशक्त, लचीला और विविधीकृत बैंक के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। ये प्रयास हमें भविष्य में सतत और लाभप्रद विकास के लिए अच्छी स्थिति में रखेंगे।“