लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। प्रथम दिवस पर उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. हुमा ख्वाजा (प्राचार्या, करामत गर्ल्स डिग्री कॉलेज) उपस्थित रहीं।
प्रो. हुमा ख्वाजा ने कहा कि एनएसएस से जुड़ने पर युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का विकास होता है। एनएसएस का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक विकास से जोड़ना है, जिसमें ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में योगा ट्रेनर मिस संध्या ने छात्राओं को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें योगाभ्यास भी कराया। द्वितीय सत्र में जामी टी. जोसे (प्रोग्राम मैनेजर, पॉजिटिव साइकोलॉजिकल यूनिट, निमहंस) ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं, तनाव प्रबंधन और मानसिक संतुलन बनाए रखने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने टेली मानस ऐप के बारे में भी बताया, जिसकी शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी। यह ऐप मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों मानसिक कल्याण से लेकर गंभीर मानसिक विकारों तक में सहायता प्रदान करता है। साथ ही उन्होंने टेली मानस की टोल फ्री हेल्पलाइन संख्या 14416 की जानकारी भी छात्राओं के साथ साझा की।
सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंशू केडिया के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। शिविर का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. रुचि यादव एवं डॉ. शालिनी शुक्ला के निर्देशन में किया जा रहा है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal