लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नैक्स्ट-जनरेशन इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी प्लेटफॉर्म, एलएनके एनर्जी का लॉन्च 10,000 करोड़ रुपये की प्रारंभिक निवेश योजना के साथ हुआ। यह निवेश अगले पाँच सालों में किया जाएगा। एलएनके एनर्जी एडवांस्ड मैनुफैक्चरिंग, ग्रीन फ्यूल्स और रिन्युएबल एनर्जी उत्पादन के क्षेत्र में काम करती है। दीर्घकालिक पूंजी लक्ष्यों के साथ कंपनी को उद्यमिता का लंबा अनुभव है। कंपनी का पहला प्रोजेक्ट इंटीग्रेटेड इनगॉट और वेफर निर्माण सुविधा के साथ 6 वॉट का सोलर सेल मॉड्यूल है, जो छत्रपति संभाजी नगर, महाराष्ट्र में 60 एकड़ जमीन में फैला होगा।
इसके को-फाउंडर लधानी ग्रुप के मैनेजिंग पार्टनर एवं प्रमोटर, पारितोष लधानी, आरएनर्जी डायनामिक्स (RED) के को-फाउंडर, चेयरमैन एवं एमडी तथा सनसोर्स एनर्जी के को-फाउंडर एवं पूर्व एमडी, डॉ. कुशाग्र नंदन तथा बायो एनर्जी एंट्रप्रेन्योर और RED, एलएनके एनर्जी के को-फाउंडर एवं सीईओ, वरुण कराड हैं। एलएनके एनर्जी द्वारा भारत में सस्टेनेबल विकास, जवाबदेह औद्योगिक विकास और दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
लधानी ग्रुप का मुख्यालय लखनऊ में स्थित है और उत्तर प्रदेश में इसके व्यापक निवेश हैं। यह समूह भारत में कोका-कोला का सबसे बड़ा बॉटलर भी है।
ऊर्जा की वैल्यू चेन में इंटीग्रेटेड रणनीति
एलएनके एनर्जी की रणनीति ऊर्जा की वैल्यू चेन में एंड-टू-एंड प्रतिभागिता, भविष्य के लिए तैयार टेक्नोलॉजी का क्रियान्वयन, अनुशासित दीर्घकालिक पूंजी आवंटन, और भारत में स्वच्छ ऊर्जा तथा निर्माण के लक्ष्यों को पूरा करना है।
एलएनके एनर्जी की पहली बड़ी पहल है छत्रपति संभाजी नगर, महाराष्ट्र में इंटीग्रेटेड इनगॉट और वेफर प्लांट के साथ 6गीगावॉट की सोलर सेल और मॉड्यूल निर्माण सुविधा, जो 60 एकड़ जमीन पर फैली होगी। इस संयंत्र में आधुनिक टेक्नोलॉजी और विश्व की सर्वश्रेष्ठ विधियों द्वारा उच्च क्षमता के सोलर सेल और मॉड्यूल बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए एलएनके एनर्जी और महाराष्ट्र सरकार के बीच हाल ही में एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
समय के साथ एलएनके एनर्जी द्वारा मुख्य सहायक उपकरणों, जैसे जंक्शन बॉक्स, बैटरी प्लेटफॉर्म और एनर्जी स्टोरेज उपकरणों का भी उत्पादन किया जाएगा, जिससे एक मजबूत घरेलू क्लीन एनर्जी ईकोसिस्टम का विकास होगा।
ग्रीन फ्यूल और रिन्युएबल ऊर्जा उत्पादन
निर्माण स्थल ही स्थापना के बाद एलएनके एनर्जी द्वारा ग्रीन फ्यूल का भी उत्पादन किया जाएगा। कंपनी खासकर ग्रीन हाईड्रोजन के उत्पादन पर केंद्रित होगी। इसका लक्ष्य स्केलेबल और टेक्नोलॉजी पर आधारित समाधानों द्वारा उन सेक्टरों में कार्बन उत्सर्जन को कम करना है, जिनमें कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना मुश्किल है।
इसके साथ-साथ कंपनी द्वारा एक रिन्युएबल ऊर्जा उत्पादन पोर्टफोलियो का विकास भी किया जाएगा। कंपनी एक स्वतंत्र ऊर्जा उत्पादक (आईपीपी) के रूप में हाईब्रिड ओपन एक्सेस सॉल्यूशन प्रदान करेगी, जिसमें स्टोरेज, सोलर और अन्य तरह की रिन्युएबल ऊर्जा शामिल होंगी। इस प्रकार निर्माण, फ्यूल और ऑपरेटिंग एस्सेट्स के इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म का विकास होगा।
पारितोष लधानी (को-फाउंडर, एलएनके एनर्जी) ने कहा, ‘‘दशकों की मेहनत से एक विशाल, कॉम्प्लेक्स मैनुफैक्चरिंग और सप्लाई चेन व्यवसाय का विकास करने के बाद अब हम अच्छी तरह से जानते हैं कि स्केल, क्वालिटी और क्रियान्वयन के अनुशासन में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जा सकती है। एलएनके एनर्जी स्वच्छ ऊर्जा निर्माण के क्षेत्र में विश्वास और वैश्विक मानकों का पालन करने की प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी।’’
डॉ. कुशाग्र नंदन (को-फाउंडर, एलएनके एनर्जी) ने कहा, ‘‘आज जब देश में ऊर्जा सुरक्षा, औद्योगिक आत्मनिर्भरता और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जा रही है, तो एलएनके एनर्जी की शुरुआत एक दीर्घकालिक संस्था के रूप में की गई है। यह कंपनी छोटी अवधि पर केंद्रित होकर काम नहीं करेगी। हम दीर्घकालिक लाभ के लिए स्केल, टेक्नोलॉजी और पूंजी के अनुशासन के साथ काम करेंगे।’’
एलएनके एनर्जी के को-फाउंडर, वरुण कराड ने कहा, ‘‘भविष्य की ऊर्जा इंटीग्रेटेड होगी। मैनुफैक्चरिंग, ग्रीन फ्यूल और रिन्युएबल ऊर्जा एक साथ काम करेंगे।एलएनके एनर्जी की शुरुआत इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए की गई है। हम आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से उद्योग और अर्थव्यवस्था को भरोसेमंद, स्केलेबल और सस्टेनेबल ऊर्जा समाधान प्रदान करेंगे।’’
एलएनके एनर्जी को ऐसे उद्यमी प्रमोट कर रहे हैं, जिनके पास रिन्युएबल ऊर्जा, बड़े स्तर पर निर्माण और विभिन्न व्यवसायों में प्रमाणित अनुभव है। वो संस्थाओं के लिए पूंजी जुटा चुके हैं, विभिन्न स्थानों पर प्रोजेक्ट चला चुके हैं और निवेशकों को सफल एग्ज़िट प्रदान कर चुके हैं। उनका नेतृत्व गवर्नेंस, अनुशासित क्रियान्वयन और दीर्घकालिक मूल्य निर्माण पर कंपनी का फोकस प्रदर्शित करता है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal