बहराइच (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वर्ष 2025–26 के अंतर्गत एक जनपद–एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत चयनित उत्पाद गेहूँ के डंठल से निर्मित कलाकृति एवं खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित प्रशिक्षण के लिए प्राप्त आवेदन-पत्रों के अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार 29 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा ने बताया कि यह साक्षात्कार पूर्वाह्न 11:30 बजे से जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, बहराइच में संपन्न होगा। उपायुक्त उद्योग ने सभी पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे साक्षात्कार के समय अपने मूल प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड तथा अनुभव से संबंधित दस्तावेजों की मूल प्रतियों के साथ समय से उपस्थित हों।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal