Tuesday , December 23 2025

अखिल भारतीय पासी समाज ने मनाया महाराजा बिजली पासी का जन्मोत्सव

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारतीय पासी समाज द्वारा महाराजा बिजली पासी का जन्मोत्सव, महाराजा बिजली पासी के किले पर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व आईएएस अधिकारी आर.ए. प्रसाद ने बताया कि महाराजा बिजली पासी के किले पर विगत 25 वर्षों से महाराजा बिजली पासी का जन्मोत्सव कार्यक्रम 22 दिसम्बर को लगातार मनाया जाता रहा है। इस बार इस आयोजन में आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखण्ड, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, कोलकाता से डेलीगेट्स ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि आर0ए0 प्रसाद एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राम कृपाल पासी ‘एडवोकेट’ तथा रंजीत कुमार रावत ने बताया कि महाराजा बिजली पासी के किले की स्थिति बहुत खराब है। किले के मुख्य द्वार के पास महाराजा बिजली पासी के समय का एक बुर्ज है जो गिरने की कगार पर है। इसको बचाने के बारे में शासन से  तमाम गुहार लगायी गयी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुयी है। 

उन्होंने कहा कि किला परिसर में जंगली झाड़ियों, खर-पतवार का जाल फैला हुआ है। किले के सौन्दर्यीकरण के बारे में शासन से अनुरोध किया गया है। महाराजा बिजली पासी की मूर्ति प्लास्टर ऑफ पेरिस की है। इसमें क्रैक पड़ रहा है। इसके स्थान पर कांस्य मूर्ति लगवाने के बारे में भी कई बार लिखा गया है। लेकिन, अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी है।