Monday , December 22 2025

वैज्ञानिक सोच एवं गणितीय अभिरुचि विकसित करें स्टूडेंट्स : रवि शुक्ल

गोंडा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शहर के मध्य स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित मेले का आयोजन किया गया।

मेले के उद्घाटन सत्र में उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल ने कहा कि वर्तमान परिवेश मे छात्र गणित जैसे विषय को बोझ समझते है। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपने अंदर वैज्ञानिक सोच एवं गणितीय अभिरुचि को जागृत करना होगा। 

गणित मेले मे छात्रों द्वारा मॉडल एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता, गणित खेल आयोजित की गयी है। प्रश्नोमंच प्रतियोगिता मे समर पाण्डेय, अक्षत पाठक, अंश पाण्डेय की टीम विजयी रही। वही मॉडल में सर्वेश मणि, अंशुमान, विष्णु पाण्डेय, आशुतोष सिंह विजयी चयनित हुए।

 पहाड़ा प्रतियोगिता में हिमांशु राजपूत, गणित दौड़ में शांतम पाण्डेय, अंशुमान श्रीवास्तव ने विजय श्री प्राप्त की। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।