Saturday , January 24 2026

गौरव कुमार लखनऊ अंचल पश्चिम, अशोक कुमार बने पूरब के अध्यक्ष

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय स्टेट बैंक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ, लखनऊ पूरब तथा पश्चिम अंचल का त्रैवार्षिक चुनाव, मण्डल महामंत्री आशा राम की निगरानी में, चुनाव अधिकारी रतन कुमार (से.नि.), कौशलेन्द्र कुमार (से.नि.) तथा राजेंद्र प्रसाद (से.नि.) द्वारा संपन्न कराया गया।

निर्वाचन प्रक्रिया में लखनऊ अंचल पूरब तथा पश्चिम के सभी जिलों अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर, बलरामपुर, बहराइच एवं लखनऊ से आए सदस्यों ने अपने-अपने जिला कमेटी का गठन कर, अंचल कमेटी का गठन/चुनाव किया I 

जिसमें लखनऊ अंचल (पश्चिम) से गौरव कुमार सिंह को अध्यक्ष, विवेक कुमार को उपमहासचिव एवं लखनऊ अंचल (पूरब) से अशोक कुमार को अध्यक्ष एवं राहुल कुमार सिंह को उप महासचिव एवं अन्य पदाधिकारी को सर्वसम्मति से चुना गया।

अंत में मंडल महासचिव आशा राम ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि 21 दिसम्बर को लखनऊ सर्किल का चुनाव पंचायत सभागार, कचहरी रोड, प्रयागराज में संपन्न होगा।