रोबोटिक्स प्रतियोगिताओं में दिखी छात्रों की रचनात्मकता
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में “महर्षि बॉट फिएस्टा 2025” का ग्रैंड फिनाले बड़े जोश और उत्साह के साथ आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में 300 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया और अपने रोबोटिक्स और नवाचार से जुड़े प्रोजेक्ट्स पेश किए।

इस प्रतियोगिता में सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, ला मार्टिनियर कॉलेज (बॉयज और गर्ल्स), जीसीआरसी इंटरनेशनल स्कूल, लखनऊ विश्वविद्यालय, रामस्वरूप यूनिवर्सिटी, शकुंतला यूनिवर्सिटी, आर्मी पब्लिक स्कूल, आरआरआईएमटी, आईटीआई अलीगंज, ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज, कॉस्मो इंटर कॉलेज, और डॉ. एल.पी. लाल मेमोरियल कॉलेज सहित कई संस्थानों के विद्यार्थी शामिल हुए।

कार्यक्रम के समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और नगद पुरस्कार दिए गए। छात्रों की मेहनत और नए विचारों की सभी ने सराहना की। माहौल पूरी तरह उत्साह, नवाचार और तकनीकी सीखने के जोश से भरा रहा।

यह आयोजन महर्षि स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (MSOET) द्वारा विश्वविद्यालय के नेतृत्व के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मक सोच, तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक कौशल को बढ़ावा देना था।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal