Wednesday , November 12 2025

इस्लामिक पृष्ठभूमि रखने वाले शिक्षण संस्थान बन रहे आतंकियों की शरणस्थली : ऋषि त्रिवेदी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने दिल्ली में हुये कार बम विस्फोट में मारे गये लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि इस घटना की प्रारम्भिक जांच में सामने आये शिक्षण संस्थानों की गहनता के साथ जांच-पड़ताल करने की मांग की है। साथ ही ऐसे शिक्षण संस्थानों में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की निष्पक्ष जांच होती है तो एक नहीं सैकड़ों परवेज अंसारी इंटीग्रल से निकलेंगे।

श्री त्रिवेदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस्लामिक पृष्ठभूमि रखने वालों के संस्थान आतंक की शरणस्थली बनते जा रही है। ऐसे में जरूरी हो गया है कि केन्द्र और राज्यों की सरकारें ऐसे संस्थानों पर कड़ी नजर रखे और समय-समय संस्थानों में चल रही कार्यप्रणाली की जांच करें। श्री त्रिवेदी ने कहाकि दिल्ली में हुये बम विस्फोट के बाद पकड़े लोग जिन-जिन संस्थानों में कार्यरत पाये गये, ऐसे संस्थान आतंकियों को संरक्षण देने के साथ-साथ शिक्षा के नाम पर धर्मान्तरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। 

श्री त्रिवेदी ने कुर्सी रोड स्थित पार्टी मुख्यालय के समक्ष स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का नाम सामने आने पर कहा है कि यह कोई नई बात नहीं है, यहां पहले भी कई लोग पकड़े जा चुके है, यही नहीं बल्कि यह पूरी तरह से धर्मान्तरण को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। श्री त्रिवेदी ने हिंदू समाज से आग्रह करते हुये कहा है कि अपने बच्चों को इस्लामिक पृष्ठभूमि रखने वाले शिक्षण संस्थानों से दूर रखने का प्रयास करें, ताकि उन्हें आतंक और धर्मान्तरण की सोच रखने वालों से दूर रखा जा सके।