Friday , November 7 2025

सुल्तानपुर में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के 13वें शोरूम का भव्य शुभारंभ

सुल्तानपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के 13वें शो-रूम का भव्य उद्घाटन बस स्टैंड के निकट, सिविल लाइन, सुल्तानपुर में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने किया। इस अवसर पर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्राहकों ने उपस्थित होकर ऐश्प्रा के शानदार ज्वेलरी कलेक्शन का अनुभव किया।

इस शानदार शुरुआत और उत्कृष्ट अनुभव के गवाह शहर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं ग्राहक बने। उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों और ग्राहकों ने गोल्ड, एंटीक, टर्किश, ब्राइडल, टेम्पल ज्वेलरी, डायमंड कलेक्शन, सिल्वर आर्टिकल्स और पायल्स के विस्तृत संग्रह की सराहना की। पारंपरिक डिज़ाइन और आधुनिक ट्रेंड्स का यह संगम सुल्तानपुर में ज्वेलरी खरीदारी का एक नया मानक स्थापित कर रहा है।

उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों को गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 50% तक की छूट प्रदान की गई। जिससे समारोह में उत्साह और बढ़ गया। कार्यक्रम में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर्स अनूप सराफ, वैभव सराफ, सौमित्र सराफ, ऐश्प्रा सुल्तानपुर के फ्रैंचाइज़ी ओनर्स भगवती प्रसाद अग्रवाल, राजेश भालोटिया, पुनीत भालोटिया, रितेश भालोटिया, माधव भालोटिया, राघव भालोटिया, रवि अग्रवाल, अरुण अग्रवाल सहित परिवार के अन्य सदस्य एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा, “यह अवसर केवल एक प्रतिष्ठान के शुभारंभ का नहीं है, बल्कि हमारे प्रदेश की प्रगति, उद्यमिता और आर्थिक समृद्धि की एक नई मिसाल भी है। हमें विश्वास है कि ऐश्प्रा के माध्यम से सुल्तानपुर के ग्राहकों को उत्कृष्ट डिजाइन, बेहतरीन गुणवत्ता और पूर्ण पारदर्शिता का अनुभव प्राप्त होगा।”

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर्स अतुल सराफ और अनूप सराफ ने कहा, “ऐश्प्रा का हर नया शो-रूम हमारे ग्राहकों के साथ विश्वास और रिश्ते को और मजबूत करता है। सुल्तानपुर में हमें जिस तरह का उत्साह और स्नेह मिला, वह हमारे लिए गर्व की बात है। यह 13वां शो-रूम परंपरा और आधुनिकता के संगम का प्रतीक बनेगा।”

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स सुल्तानपुर के फ्रैंचाइज़ी ओनर्स भगवती प्रसाद अग्रवाल और राजेश भालोटिया ने कहा, “सुल्तानपुर में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का आगमन शहर के ग्राहकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आया है। हमारा उद्देश्य है कि यहाँ आने वाला हर ग्राहक न केवल ज्वेलरी खरीदे, बल्कि भरोसेमंद, पारदर्शी और उत्कृष्ट सेवा का अनुभव लेकर जाए। हमें गर्व है कि हमने ऐश्प्रा जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ जुड़कर सुल्तानपुर को यह उपहार दिया है।”