Wednesday , November 5 2025

नाटकों के मंचन से सामाजिक कुरितियों पर किया प्रहार, दिया ये संदेश

एकेटीयू में राजभवन की टीम ने तीन नाटकों का किया मंचन 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को राजभवन की पीएसओ टीम ने सामाजिक कुरीतियों पर आधारित तीन नाटकों का मंचन किया। इन नाटकों के जरिये नशे से दूरी, मोबाइल का उपयोग कम करने का संदेश दिया गया। अंतिम नाटक में राजभवन के जरिये होने वाले सामाजिक कार्यों के बारे में बताया गया। पहला नाटक नशे पर आधारित था। जिसका विषय जहर नहीं जिंदगी चुनो था। इस नाटक के मंचन के जरिए नशे के रूप में शराब, तंबाकू, पान, सिगरेट, ड्रग्स से होने वाली शारीरिक और सामाजिक हानि के बारे में बताया गया। नशे को छोड़कर खुशहाल जीवन जीने का संदेश दिया गया।

इसके बाद एक दिन मोबाइल के बिन विषय पर नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के जरिये वर्तमान में नशे की लत की तरह मोबाइल की जद में रहने वाले बड़े से लेकर बच्चों तक को, इसके सही उपयोग के लिए जागरूक किया गया। सप्ताह में एक दिन बिना मोबाइल के रहने की प्रेरणा दी गयी। तीसरा नाटक रक्षाबंधन का तोहफा था। 

मंचन के जरिये विभिन्न प्रकार की जनहित की योजनाओं के बारे में बताया गया। साथ ही राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में राजभवन की ओर से चलायी जा रही योजनाओं और पहल के बारे में भी बताया गया। नाटकों का निर्देशन राजभवन के अनुभाग अधिकारी कमल यादव ने किया।

अभिनय राजभवन के ही सुरक्षाधिकारियों एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने किया। इस मौके पर कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने कहा कि तीनों नाटकों के जरिये सामाजिक कुरितियों के प्रति जागरूक किया गया। इस पहल से निश्चित ही छात्र काफी कुछ सीखेंगे। उन्होंने कहा कि मोबाइल की लत नशे से भी ज्यादा खतरनाक है। इसका सही उपयोग करना चाहिए। हो सके तो हमें सप्ताह में एक दिन बिना मोबाइल के रहने की कोशिक करनी चाहिए। कार्यक्रम में राजभवन की टीम का स्वागत वित्त अधिकारी केशव सिंह ने किया। 

धन्यवाद अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह ने दिया। संचालन सहा0 कुलसचिव डॉ0 आयुष श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर एसो0 डीन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा, सहा0 कुलसचिव रंजीत सिंह सहित शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।