लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत उत्तर विधानसभा में विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन का आयोजन केशवनगर स्थित सामुदायिक केंद्र में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, उत्तर विधानसभा विधायक डॉ. नीरज बोरा ने सशक्त बूथ सशक्त संगठन पर पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर 4 दिसम्बर 2025 तक घर घर कुंडी खटखटाकर मतदाताओं को सूची में शामिल करने पर जोर दिया।

विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश भाजपा ने राज्य में विशेष गहन मतदाता सूची संशोधन अभियान के मद्देनजर अपने कार्यकर्ताओं को हर योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए कमर कसने का निर्देश दिया है। संगठन के हर स्तर, चाहे वह बूथ हो, शक्ति केंद्र हो या मंडल, यह सुनिश्चित करे कि किसी भी योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से न छूटे।

उन्होंने विशेष रूप से उन नए मतदाताओं के नामों को सूची में शामिल कराने के लिए व्यवस्थित तरीके से काम करने का आह्वान किया, जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि सभी बूथ समितियां स्थानीय स्तर पर तालमेल बिठाकर मतदाता सूची के संशोधन, नाम जोड़ने, सुधारने और हटाने की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से योगदान देंगी।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इसे अपनी जिम्मेदारी मानने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उनके बूथ पर कोई भी योग्य नागरिक वोट देने से वंचित न रह जाए क्योंकि उसका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से नागरिकों के साथ मिलकर मतदाता सूची को संशोधित करने के लिए काम करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट, शिफ्टिंग, डेड मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में न रहें। एक बूथ पर बारह सौ से अधिक मतदाता न हों। बीएलए टू घर घर जाकर शहर छोड़कर बाहर रहने वाले, जिनका नाम दो विधानसभाओ की मतदाता सूची में दर्ज है या जिन लोगों की मृत्यु हो गई है ऐसे बोगस डुप्लीकेट, डेड मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवाने में बीएलओ का सहयोग करेंगे।

बीएलओ मतदाताओं को दो पन्नों का गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और भरवा कर एक प्रति प्राप्त करेंगे। जब कि दूसरी प्रति मतदाता के पास रिसीविंग रहेगी। इसके अलावा जिन लोगों के नाम किसी कारणवश अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनके नाम मतदाता सूची में शामिल कराएंगे।

लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि भाजपा लखनऊ महानगर भी प्रत्येक बूथ स्तर पर एक कार्यकर्ता को बीएलए टू के रूप में नियुक्त कर चुकी हैं। बीएलए टू अपने संबंधित बूथ लेवल अधिकारी बीएलए के साथ घर-घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करेगा। प्रत्येक बूथ पर तीन सौ से अधिक परिवारों से संपर्क कर मतदाता बनाने का काम करना है।

उत्तर विधानसभा विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि सभी बूथ समितियाँ, स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाकर मतदाता सूची के संशोधन, नाम जोड़ने, सुधार और विलोपन की प्रक्रिया में सक्रिय योगदान दें। प्रत्येक कार्यकर्ता यह जिम्मेदारी समझे कि उसके बूथ पर कोई भी पात्र नागरिक मतदान से इसलिए ना वंचित रह जाए कि उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज ना हो सका।

उन्होंने कहा कि जो लोग किसी अन्य स्थान से आकर आप के बूथ पर रह रहे है उनके नाम पुराने स्थान जहां वो रहते थे वहां से कटवाकर आपके बूथ की मतदाता सूची में दर्ज हो इसके लिए भी आपको ऐसे नागरिकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। ये पूरा कार्य करने लिए 30 दिन यानि 4 दिसंबर तक समय है। अपने मतदाताओं को अधिक से अधिक जोड़ने का कार्य करना है। आपके दम पर ही 2027 में पुनः यूपी में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनेगी।

कार्यक्रम में नगर महामंत्री राम अवतार कन्नौजिया, उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, डॉ. विवेक सिंह तोमर, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, संयोजक चेतन विष्ट, अनुराग साहू, सतीश वर्मा, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्या, रमन निगम, चंद्र शेखर गुप्ता, संजय तिवारी, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में बूथ अध्यक्षगण मौजूद थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal