Monday , November 3 2025

उद्घाटन के बाद भी नहीं खुली लाइब्रेरी, स्थानीय नागरिकों में आक्रोश

19 अक्टूबर को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया था उद्धघाटन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। करीब 7 वर्षों के प्रयास के बाद बीते 19 अक्टूबर को जबसेक्टर 6, जानकीपुरम विस्तार स्थित नवनिर्मित पुस्तकालय एवं वाचनालय का उद्घाटन हुआ तो लोगों में उम्मीद जगी कि इसका लाभ स्थानीय निवासियों को मिलेगा। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते नवनिर्मित पुस्तकालय एवं वाचनालय उपेक्षा का शिकार हो रहा है। जिससे क्षेत्रीय नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

विदित हो उपरोक्त पुस्तकालय एवं वाचनालय का निर्माण क्षेत्रीय जनता की मांग पर स्थानीय लक्ष्य जनकल्याण समिति के 2018 से चल रहे प्रयासों के फलस्वरूप एलडीए द्वारा एचएएल द्वारा प्राप्त आर्थिक सहयोग से निर्मित हुआ है। जिसका उद्धघाटन बीते 19 अक्टूबर को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जानकीपुरम स्थित नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र में आयोजित उद्धघाटन कार्यक्रम के दौरान किया गया था।

परन्तु दुर्भाग्य का विषय है कि लाइब्रेरी के उद्धघाटन से लेकर आज तक कोई भी प्रगति लाइब्रेरी को लेकर नहीं हुई है। यहाँ तक दरवाजे में बन्द ताले में जंग लग चुकी है। उद्धघाटन के अवसर पर लगायें गये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के स्टैंडी में लगायें गये पोस्टर अपमान जनक तरीके से जमीन में पड़े हुये थे। जिन्हें स्थानीय नागरिकों एवं लक्ष्य जनकल्याण समिति के पाधिकारियो एवं सदस्यों द्वारा पुनः सही से लगाया गया।

आक्रोशित स्थानीय निवासियों द्वारा लक्ष्य जनकल्याण समिति की कार्यकारिणी बैठक के दौरान उपेक्षित पड़ी नवनिर्मित पुस्तकालय एवं वाचनालय के संचालन को शुरू करवाये जाने की मांग उठाई गई।

समिति के अध्यक्ष एसके बाजपेई ने आश्वासन दिया कि जल्द ही केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए पुस्तकालय एवं वाचनालय को जल्द से जल्द शुरू कराए जाने के संदर्भ में पत्र लिखा जाएगा। समिति के महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष डीसी गुप्ता, सांस्कृतिक मंत्री महेश गुप्ता, विधि सलाहकार जीएस सिकरवार, पंडित महेंद्र मिश्रा सहित समिति के कई पदाधिकारी सदस्यों एवं स्थानीय लोगों द्वारा लाइब्रेरी के बाहर पूरा निरीक्षण किया गया। शासन और प्रशासन के जिम्मेदारों से यह मांग की गई की लाइब्रेरी को जल्द से जल्द स्थानीय बच्चों विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों के लिए शुरू किया जाए।