लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बख्शी का तालाब में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रसिद्ध कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन कवियों में अभय सिंह ‘निर्भीक’ (अंबेडकरनगर), विनोद साँवरिया (अमेठी), पुष्कर अग्रिहारी (सुल्तानपुर), अतुल बाजपेई (उन्नाव), नीरज पांडे (रायबरेली), संध्या त्रिपाठी (लखनऊ) और योगेश चौहान (लखनऊ) शामिल थे।

कार्यक्रम के अंत में, संस्थान के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने सभी कवियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस हमेशा से ही साहित्य और कला के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।
इस सम्मेलन के माध्यम से संस्थान ने न केवल साहित्य और कला के प्रति छात्रों की रुचि को बढ़ावा दिया, बल्कि उन्हें एक मंच प्रदान किया, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, डीन, रजिस्ट्रार, समस्त फैकल्टी और छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।