लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कोई होर्डिंग सिर पर रखकर बारिश में भीगने से बचने का प्रयास कर रहा तो कोई बारिश से बचने का ठिकाना ढूंढ रहा था। काल्विन ताल्लुकदार कॉलेज मैदान में चल रहे लखनऊ कौशल महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार दोपहर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। पंडाल में समापन नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारी चल रही थी। इस अचानक हुई भारी बारिश से सारी तैयारी बिगड़ गई। कार्यक्रम स्थल पर जलभराव से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक को भी शामिल होना था। किंतु भारी वर्षा के कारण नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयन्त चौधरी के मार्गदर्शन में, लखनऊ कौशल महोत्सव 2025 ने कठिन मौसम परिस्थितियों के बावजूद रोजगार और अवसरों का नया अध्याय लिखा। भारी वर्षा के कारण समापन समारोह, स्थगित करना पड़ा। तथापि, मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि सभी अभ्यर्थियों का ऑनबोर्डिंग निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पूरा किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार किसी भी प्रकार की सहायता हेतु टोल-फ्री नंबर 1800 123 9626 / +91 88000 55555 पर संपर्क कर सकते हैं।

उल्लेखनीय उपलब्धियाँ
कुल 30,387 युवाओं ने ऑनलाइन और ऑफ़लाइन पंजीकरण किया।
14,400 साक्षात्कार सम्पन्न हुए।
8,124 उम्मीदवारों का चयन इलेक्ट्रॉनिक्स, बीएफएसआई, लॉजिस्टिक्स, आईटी- आईटीईएस और ऑटोमोटिव जैसे विविध क्षेत्रों में हुआ।
युवाओं को मिला सर्वाधिक पैकेज ₹4.8 लाख वार्षिक तक पहुँचा।

यह केवल संख्या नहीं हैं, बल्कि इस बात का प्रमाण हैं कि सही मार्गदर्शन और प्लेटफ़ॉर्म मिलने पर भारत का युवा किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने की क्षमता रखता है। उद्योग और संस्थानों की व्यापक भागीदारी महोत्सव में 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियाँ और संस्थाएँ शामिल हुईं, जिन्होंने 20 से अधिक सेक्टरों में अवसर उपलब्ध कराए। ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स, बीएफएसआई, स्वास्थ्य सेवा, एयरोस्पेस और ग्रीन जॉब्स जैसे क्षेत्रों ने युवाओं को आकर्षक विकल्प प्रदान किए।
कई केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (CPSUs) — जैसे भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इंजन मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (BEML), मिधानी, मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स और ONGC भी इस आयोजन में शामिल हुए।

इस अवसर पर कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयन्त चौधरी ने कहा, “लखनऊ कौशल महोत्सव ने साबित किया है कि भारत का युवा प्रतिभा, आत्मविश्वास और परिश्रम में किसी से पीछे नहीं है। मूसलाधार बारिश जैसी चुनौतियों के बीच भी युवाओं का उत्साह और भागीदारी बताती है कि भविष्य का भारत अवसरों और कौशल से निर्मित होगा। 8,000 से अधिक चयन और 4.8 लाख रुपये तक का पैकेज इस महोत्सव की सफलता का साक्ष्य है।“

विशेष रूप से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर, जैसा वचन दिया गया था, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने युवाओं के लिए 7,500 से अधिक अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। यह महोत्सव हमारे उस संकल्प को और मजबूत करता है कि हर युवा को अपनी क्षमता के अनुरूप अवसर मिले और वह विकसित भारत @2047 की यात्रा में सक्रिय भागीदार बने।”

इस अवसर पर आयोजन में सहयोग और निवेदन की भूमिका में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्रीशैल मालगे एवं राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के मुख्य वित्त अधिकारी राजेश स्वाईका उपस्थित रहे।

महोत्सव के दौरान फ्यूचर स्किल्स ज़ोन की भी स्थापना की गई, जहाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और साइबर सिक्योरिटी जैसे उभरते करियर क्षेत्रों को प्रदर्शित किया गया। इसके अतिरिक्त, इंडिया स्किल्स 2025 के लिए पंजीकरण की शुरुआत लखनऊ से की गई, जिससे युवा प्रतिभाओं को वर्ल्ड स्किल्स अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह भारी वर्षा के बावजूद स्वयं मौके पर मौजूद रहे और जल भराव के कारण हो रही असुविधाओं को व्यवस्थित कराने में प्रयासरत दिखे। इस अवसर पर नीरज सिंह ने अवगत कराया कि बड़ी संख्या में युवाओं को लखनऊ कौशल महोत्सव की जानकारी सोशल मीडिया और मोबाइल मैसेज के माध्यम से पहुंचाई गई थी जिसके परिणाम स्वरूप कुल 30,387 युवाओं ने ऑनलाइन और ऑफ़लाइन पंजीकरण किया।