Thursday , September 18 2025

IIA : MSME के विकास में बढ़ रही महिला उद्यमियों की हिस्सेदारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के एमएसएमई के सहयोग, संरक्षण एवं विकास के लिए किये जाने वाले प्रयासों के 40 गौरवपूर्ण वर्ष पूरे होने की उत्सव श्रृंखला में आईआईए की महिला उद्यमी प्रकोष्ठ ने ओरिएंटेशन मीट का आयोजन किया। सभी सदस्यों को आईआईए के सफल 40 वर्षों की यात्रा, महिला प्रकोष्ठ के विजन, गतिविधियों और आगामी पहलों के बारे में आवश्यक जानकारियां प्रदान की गयीं।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिला उद्यमियों के बीच नेटवर्किंग, उद्योगों से जुडी नवीनतम जानकारियां और रचनात्मक जुड़ाव को प्रोत्साहित करना था। ताकि महिला उद्यमी भी अपनी योग्यता, अनुभव एवं नई जानकारियों संग आत्मनिर्भर बनते हुए एमएसएमई के विकास में अपना योगदान दें सकें। 

महिला प्रकोष्ठ की चेयरपर्सन आनंदी अग्रवाल ने कार्यक्रम का आरम्भ सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए आईआईए के महिला प्रकोष्ठ के उद्देश्यों का संक्षिप्त परिचय और प्रतिभागियों का आत्म-परिचय दिया।

इंटीग्रल बिज़नेस स्कूल के डीन डॉ. राजीव रंजन ने “कैसे उद्यमी पेशेवर विकास, नेटवर्किंग और दृश्यता के लिए ‘लिंक्डइन’ प्लेटफार्म का लाभ उठा सकते हैं” विषय पर महिला उद्यमियों के लिए आयोजित विशेष सत्र को संबोधित किया। इस सत्र में प्रभावशाली प्रोफाइल बनाने और एक मजबूत डिजिटल उपस्थिति बनाने के व्यावहारिक सुझाव भी दिए गए। इस सत्र का उद्देश्य महिला उद्यमियों के बीच आधुनिक व्यावसायिक सोशल प्लेटफार्म का सही तरीके से उपयोग करना एवं अपने उद्योग के विकास को सुनिश्चित करना था।

सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा को स्मरण करते हुए ‘औद्योगिक कार्यस्थलों में वास्तु सिद्धांतों का महत्व’ विषय पर रेकी ग्रांडमास्टर एवं एस्ट्रो वास्तु कंसलटेंट सोहानी पाण्डेय के विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें स्थान के वास्तु दोष के सम्बन्ध में फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए स्थान विशेष को सकारात्मक एवं विकासोन्मुखी बनाने के लिए व्यावहारिक सुझाव भी दिए गए। इस व्याख्यान का उद्देश्य महिला उद्यमियों को कार्यस्थल के वास्तु से जुड़े मिथक दूर करते हुए सही जानकारियों से अवगत कराना था। ताकि अपने कार्यस्थल पर अधूरी जानकारी से उत्पन संशयों को दूर करते हुए मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। 

आईआईए के 40 गौरवशाली वर्षों का जश्न हर्षोल्लासपूर्ण केक-काटने के समारोह के साथ मनाया गया। जिसमें एसोसिएशन की विरासत और उपलब्धियों को दर्शाया गया। महिला उद्यमियों की रचनात्मकता को ध्यान में रखते हुए एक मज़ेदार और आरामदायक डायरी पेंटिंग गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें इस दिन को यादगार बनाने के लिए आईआईए लोगो की कलाकृतियाँ बनाई गयीं।

समारोह में आयुषी शुक्ला (वाईस चेयरपर्सन), प्रियंका टंडन (को. वाईस चेयरपर्सन), सोहनी पाण्डेय एवं निधि सेठिया ने सक्रिय सहभागिता की एवं सदन को धन्यवाद दिया।