
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इण्टरनेशनल वैश्य फेडरेशन की महानगर इकाई ने राजकीय संकेत महाविद्यालय, मोहान रोड के दिव्यांग बच्चों के बीच मिष्ठान्न वितरण व केक काटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस का आनन्दोत्सव मनाया।

इस अवसर पर फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री डा. अनिल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महिला इकाई की महानगर अध्यक्ष रूपाली गुप्ता, युवा इकाई के प्रदेश महामंत्री आशीष गुप्ता, कंचन गुप्ता, विनय गुप्ता आदि मौजूद रहे।