Monday , September 15 2025

UCO BANK : लखनऊ अंचल कार्यालय में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूको बैंक, अंचल कार्यालय लखनऊ में सोमवार को हिंदी पखवाड़ा 2025 प्रारंभ हुआ। कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्‍यक्षता अंचल प्रबंधक आशुतोष सिंह ने की।

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत प्राची द्वारा प्रस्तुत सरस्‍वती वंदना से हुई। अंचल प्रमुख ने सभी को राजभाषा हिंदी में काम करने के लिए प्रोत्‍साहित किया। उन्‍होंने कहा कि हिंदी हमारे ह्दय से जुड़ी हुई भाषा है। हिंदी आज एक अंतर्राष्‍ट्रीय भाषा बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। यह हमारी मातृभाषा है और हम इसमें आसानी से अपनी बात कह पाते हैं। कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का प्रयोग हमें निरेतर बढ़ना है।

आलोक कुमार (सहायक महाप्रबंधक) ने हिंदी दिवस 2025 के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा दिए गए संदेश का वाचन किया। पूर्वोशीष चक्रोवोर्ती ने यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यपालक निदेशक के संदेश का पाठ किया। निकीता पाण्‍डेय (उप अंचल प्रमुख) ने सभी स्‍टाफ सदस्‍यों को राजभाषा हिंदी में काम करने के लिए प्रेरित किया।

स्‍टाफ सदस्‍यों ने अपनी प्रस्‍तुतियां भी दीं। अशुमन मिश्रा, दीप्ति विश्‍वकर्मा, प्राची ने स्‍वरचित काव्‍य पाठ किया। तनुश्री ने राजभाषा हिंदी से जुडे रोचक तथ्‍य प्रस्‍तुत किए। सभी स्‍टाफ सदस्‍यों ने राजभाषा हिंदी पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर स्‍टाफ सदस्‍यों के लिए विभिन्‍न प्रतियोगिताओं की घोषणा भी की गई।