लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दुनियाभर में मशहूर ब्रांड विक्टोरियाज़ सीक्रेट ने लखनऊ में अपना नया स्टोर शुरू किया है। यह नया स्टोर फीनिक्स पलासियो मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है। यहाँ ग्राहकों के लिए आधुनिक डिज़ाइन और आसान नैविगेशन की सुविधा दी गई है, ताकि शॉपिंग का अनुभव और भी आरामदायक हो। स्टोर में विक्टोरियाज़ सीक्रेट के सिग्नेचर ब्रा और पैंटीज़, साथ ही लॉन्जरी, स्पोर्ट्स वियर और स्लीपवियर कलेक्शंस भी उपलब्ध हैं।
इसके अलावा, शॉपर्स यहाँ से ब्रांड के एक्सेसरीज़ और ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जैसे- फाइन फ्रेगरेंस, लोशन, मिस्ट, बॉडी केयर और लिप केयर आदि भी चुन सकते हैं। ग्राहकों के लिए यहाँ पर्सनलाइज्ड ब्रा फिटिंग सेशन की भी सुविधा है। ये फिटिंग्स बिल्कुल फ्री हैं और इसके लिए किसी अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है।
इस अवसर पर Apparel Group ग्रुप इंडिया के सीईओ अभिषेक बाजपेयी ने कहा, “लखनऊ एक जीवंत और तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट है, जहाँ रिटेल अनुभवों की माँग काफी अधिक है। विक्टोरियाज़ सीक्रेट ब्यूटी असॉर्टमेंट को यहाँ पेश करके हम न सिर्फ ब्रांड को यहाँ के लोगों के लिए और सुलभ बना रहे हैं, बल्कि ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम वातावरण भी तैयार कर रहे हैं, जहाँ उन्हें आइकॉनिक प्रोडक्ट्स आसानी से उपलब्ध हो सकें।”