Sunday , September 14 2025

डेविल सर्किट लखनऊ एडिशन में प्रतिभागियों ने किया शानदार प्रदर्शन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फिटनेस और उत्साह से भरपूर हाई-एनर्जी इवेंट “डेविल सर्किट लखनऊ एडिशन” का आयोजन रविवार सुबह स्पोर्ट्स गैलेक्सी अकादमी में किया गया। इस रोमांचक अवसर पर कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और कठिनतम बाधाओं को पार कर अपनी सहनशक्ति, जज़्बे और सामुदायिक भावना का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में ओमैक्स के बिज़नेस हेड अंजनी कुमार पांडे गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर अंजनी कुमार पांडे ने कहा “डेविल सर्किट जैसे आयोजन न केवल फिटनेस और स्पोर्ट्स को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समाज में टीमवर्क और सामुदायिक भावना को भी मजबूत करते हैं। लखनऊ जैसे जीवंत शहर में इतने बड़े पैमाने पर प्रतिभागियों का जुड़ना बेहद सराहनीय है।”

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों और दर्शकों ने चुनौतियों, जयकारों और जश्न से भरी एक यादगार सुबह का अनुभव किया। यह आयोजन लखनऊ के लिए ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ रहा, जो प्रतिभागियों की यादों में लंबे समय तक बसने वाला है।