Sunday , September 14 2025

लखनऊ उत्तर : सेवा शिविर में मिला लाभ तो विधायक का जताया आभार

‘हर रविवार सेवा आपके द्वार’ कार्यक्रम में जुटी भीड़

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। रविवार को डालीगंज स्थित मानस मन्दिर परिसर में आयोजित सेवा शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया। टीम डा. नीरज बोरा द्वारा आयोजित ’हर रविवार, सेवा आपके द्वार’ कार्यक्रम में लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा मौके पर आनलाइन आवेदन किया।

शिविर का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, स्थानीय पार्षद अभिलाषा सुदर्शन कटियार, मण्डल अध्यक्ष रमन निगम आदि ने किया तथा मौके पर ही बने आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को सौंपे। विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनहितकारी कार्यों को पूरा करने को तत्पर है। डालीगंज क्षेत्र में वर्षों से लम्बित सीवर का कार्य पूरा कराया जा रहा है। उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि लखनऊ उत्तर क्षेत्र में विकास के नित नये आयाम जुड़ रहे हैं। 

कार्यक्रम में नगर निगम, नागरिक आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कामन सर्विस सेण्टर के प्रतिनिधियों के साथ ही टीम डा. नीरज बोरा की ओर से नितिन शर्मा, राहुल, अम्बरीश, शिल्पी, वन्दना, शुभम, दानवीर सिंह आदि स्वयंसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कैम्प कोआर्डिनेटर ने बताया कि इस रविवार को हुए कैम्प में 42 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के 85 आवेदन किये गये। राशन कार्डों में नये यूनिट जोड़े गये। पेंशन, आवास योजना के आवेदन हुए। इसके अतिरिक्त सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, दिव्यांगजन हेतु संचालित योजना, श्रमिकों हेतु संचालित योजना आदि के साथ ही विविध सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा इसके लिए विधायक को धन्यवाद दिया।