लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सफल और स्थायी मैराथनों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, एसबीआई ग्रीन मैराथन सीज़न 6 का शुभारंभ लखनऊ से हुआ। मिर्ची के सहयोग से आयोजित इस मैराथन में शहरवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। 1090 चौराहा गोमती नगर से शुरू हुई इस दौड़ में लोग केवल फिनिश लाइन तक पहुंचने ही नहीं, बल्कि स्थिरता को जीवनशैली बनाने का संदेश लेकर आए थे।
4,600 से अधिक लोगों ने फिटनेस, आपसी भाईचारे और पर्यावरण की ज़िम्मेदारी को मनाने के लिए एक साथ दौड़ लगाई। सेना के जवानों की मौजूदगी ने अनुशासन और देशभक्ति की प्रेरणादायक भावना जोड़ी, जिसने लखनऊ की संस्कृति और मजबूती को और ख़ास बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसबीआई लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे, राजीव कुमार (महाप्रबंधक – नेटवर्क 2), कौशलेंद्र कुमार (महाप्रबंधक – नेटवर्क 3), धीरेंद्र महे (डीजीएम और सीडीओ), पूजा गुलाटी (नेशनल डायरेक्टर, आईपी सॉल्यूशंस, मिर्ची) और मेजर जनरल सलील सेठ (जीओसी, एमयूपीएसए) ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसी के साथ 17 शहरों की इस यात्रा की शुरुआत हुई, जो पूरे देश को “हरे-भरे भारत” के संदेश के साथ जोड़ती है।
हर बार की तरह, एसबीआई और मिर्ची ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाई। धावकों को कपास की बनी टी-शर्ट, पौधा उगाने योग्य बिब्स और कपड़े के बैग दिए गए, ताकि शुरुआत से ही प्रकृति का ध्यान रखा जा सके। इस बार पहली बार किसी भारतीय मैराथन में प्रतिभागियों को काला क्षारीय पानी (ब्लैक अल्कलाइन वॉटर) दिया गया। जिसमें ज़्यादा खनिज और ऊँचा pH स्तर होता है। यह शरीर की थकान कम करने, जल्दी ऊर्जा लौटाने और प्रदर्शन बेहतर करने में मदद करता है।
मिर्ची आरजे आलोक और मिर्ची आरजे खुशबू ने पूरे समय उत्साह बनाए रखा और धावकों का हौसला बढ़ाया। वहीं, वेस्ट मैनेजमेंट पार्टनर स्क्रैप ने यह सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम के बाद निकलने वाला सारा कचरा ठीक से अलग करके पुनर्चक्रित किया जाए और इसकी पूरी रिपोर्ट भी दी जाएगी।
5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की श्रेणियों के साथ यह मैराथन पहली बार दौड़ने वालों से लेकर अनुभवी खिलाड़ियों और परिवारों – सभी के लिए खुला था। दौड़ का रास्ता लखनऊ की परंपरा और आधुनिकता दोनों को दिखाता हुआ आगे बढ़ा, जिसने सभी धावकों को ऊर्जा और प्रेरणा दी।
सुबह की जोशीली शुरुआत से लेकर अंत में मिलने वाले गर्म नाश्ते तक, हर पल में लखनऊ की मेहमाननवाज़ी झलक रही थी। एसबीआई ग्रीन मैराथन, मिर्ची के साथ मिलकर, सिर्फ़ एक दौड़ नहीं बल्कि एक ऐसा आंदोलन है जो स्वस्थ जीवनशैली, मज़बूत समाज और हरियाली भरे कल की ओर ले जाता है। लखनऊ से इस सीज़न की शुरुआत कर, एसबीआई और मिर्ची ने फिर साबित किया कि असली बदलाव घर से शुरू होता है – एक-एक क़दम से हरित भविष्य की ओर।