- विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम
- बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज के छात्र-छात्राओं ने दी सराहनीय प्रस्तुति
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य में बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, पोस्टर प्रदर्शन, नाट्य मंचन तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का सन्देश दिया गया।

मंगलवार को महाविद्यालय स्थित सुशीला बोरा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोरा ग्रुप के प्रबंध निदेशक वत्सल बोरा ने फिजिकल एक्टिविटी एवं फिजियोथेरेपी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शारीरिक गतिविधि या व्यायाम आपके स्वास्थ्य को न केवल बेहतर बना सकता है अपितु यह कई बीमारियों को रोकने में सक्षम है।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मिताली वैशाली द्वारा गणेश वन्दना से किया गया। निदेशक वत्सल बोरा, प्राचार्य डॉ. शीला तिवारी और हेल्थ केयर ट्रस्ट के संस्थापक सरित सिंह ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी अपनी बात रखी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पूर्णिमा तिवारी ने फिजियोथेरेपी की सम्भावनाओं पर व्याख्यान दिया।

विवेक यादव ने गायन, बीपीटी छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य, अजय व अनीता ने पोस्टर प्रदर्शन तथा उज्ज्वला व सत्यप्रकाश ने ब्लड फ्लो रेस्ट्रिक्शन थेरेपी का प्रस्तुतिकरण किया। इसके अतिरिक्त नाटक के माध्यम से गठिया व जोड़ दर्द के प्रति जागरुकता का सन्देश भी दिया गया। प्राचार्य डॉ. शीला तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया, छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दीं और अन्त में सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।