गोरखपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गीडा में निवेश और विकास परियोजनाओं की सौगात देने के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले सेक्टर 27 में मल्टीनेशनल कंपनी कोका कोला के अमृत बॉटलर्स की बॉटलिंग प्लांट की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया। 40 एकड़ क्षेत्रफल में बॉटलिंग प्लांट की इस परियोजना में 700 करोड़ रुपये के निवेश से करीब 1200 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। पहले चरण में यहां 3000 बोतल प्रतिदिन की उत्पादन क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट में कोका कोला ग्रुप के थम्सअप, फैंटा, स्प्राइट, माजा ब्रांड के पेय पदार्थ और किनले ब्रांड के बॉटल वाटर का उत्पादन किया जाएगा।
700 करोड़ रुपये के निवेश से 40 एकड़ में बन रहा यह नया प्लांट 2000 से अधिक लोगों को सीधे और अप्रत्यक्ष रूप से अतिरिक्त रोजगार देगा। फिलहाल एसएलएमजी अपनी पूरी वैल्यू चेन (मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स, डिस्ट्रीब्यूशन, सेवाएँ आदि) के जरिए 79,000 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहा है, जिसमें 5,000 से अधिक कर्मचारी सीधे तौर पर काम कर रहे हैं। 2,900 बोतल प्रति मिनट की उत्पादन क्षमता वाला गोरखपुर का यह नया संयंत्र उत्तर प्रदेश में SLMG के सात मौजूदा संयंत्रों की 21,082 बीपीएम क्षमता को और बढ़ाएगा। इससे कोका-कोला की कुल दैनिक बॉटलिंग क्षमता 3.03 करोड़ से बढ़कर 3.46 करोड़ बोतल हो जाएगी, जिससे सप्लाई चेन सुदृढ़ होगी। साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना अमृत बॉटलर्स उत्तर प्रदेश और बिहार में SLMG का 10वां संयंत्र की सतत विकास और औद्योगिक प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो उत्तर प्रदेश को निवेश के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करती है।

भूमि पूजन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक परिवर्तन में अमृत बॉटलर्स की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलें प्रमुख ब्रांडों को आकर्षित करने और गोरखपुर को औद्योगिक केंद्र बनाने के राज्य के प्रयासों के अनुरूप हैं। ऊर्जा-कुशल संचालन जैसी स्थिरता पर संयंत्र का जोर, विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाने के उत्तर प्रदेश के लक्ष्य का समर्थन करता है। राज्य की निवेशक-अनुकूल नीतियों और बेहतर कनेक्टिविटी ने गीडा (GIDA) को उद्योगों के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बना दिया है।
अमृत बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राकेश लधानी ने कहा, “हम इस विजन को साकार करने में निरंतर सहयोग के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। एसएलएमजी का अमृत बॉटलर्स उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए समर्पित है। गोरखपुर का यह प्लांट कोका-कोला की पेय आपूर्ति श्रृंखला को और सशक्त बनाएगा, गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करते हुए स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देगा। रोजगार सृजन और स्थायी प्रथाओं को अपनाकर, हमारा लक्ष्य राज्य की आर्थिक समृद्धि में योगदान देना और समुदायों को सार्थक अवसरों से सशक्त बनाना है।”

गोरखपुर में बना यह नया प्लांट एसएलएमजी बेवरेजेज की बड़ी योजना का हिस्सा है, जिसमें 2030 तक उत्तर प्रदेश और बिहार में उत्पादन बढ़ाने के लिए 1 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया जाएगा। लखनऊ की यह कंपनी कोका-कोला की प्रमुख स्वतंत्र बॉटलर है और उत्तर प्रदेश में सात बॉटलिंग प्लांट चलाती है। छाता, बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या, बरेली, त्रिशुंडी और उन्नाव, जो रोजाना 3 करोड़ से अधिक बोतलें बनाती हैं। गोरखपुर का नया प्लांट इस नेटवर्क को और मजबूत करेगा और इलाके में आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।
इस नई सुविधा से गोरखपुर की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। इससे नए रोजगार के अवसर मिलेंगे और कोका-कोला की सप्लाई चेन मजबूत होगी। अमृत बॉटलर्स द्वारा इस प्लांट की नींव रखने से स्थायी औद्योगिक विकास का उदाहरण बनेगा और उत्तर प्रदेश की भारत की अर्थव्यवस्था में बढ़ती भूमिका और मजबूत होगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal