Saturday , August 30 2025

प्रिमियम बेकरी ब्रांड ‘Bakeats’ ने फूड एंड बेकरी एक्सपो में लगाया स्टॉल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नोएडा का नया बेकरी ब्रांड Bakeats ने अवध शिल्पग्राम में शुरू हुई फूड एंड बेकरी एक्सपो 2025 में हिस्सा लिया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और विधायक राजेश्वर सिंह ने Bakeats के स्टॉल पर पहुँचकर ब्रांड की सराहना की।

Bakeats ने कुछ ही महीनों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में अपनी जगह बनाई है। साथ ही, ब्रांड ने विदेशों में भी कदम रखे हैं और अब न्यूजीलैंड, दुबई और ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रोडक्ट्स भेज रहा है।

एक्सपो में Bakeats का स्टॉल लोगों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा। यहाँ आने वालों ने कुकीज़ और रस्क का स्वाद चखा और उनकी ताजगी व बेहतरीन स्वाद की तारीफ की।