Wednesday , August 27 2025

पूजा अग्रवाल को तीज क्वीन के खिताब से नवाजा गया

सृजन झंकार डांस एकेडेमी द्वारा तीज क्वीन का आयोजन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सृजन झंकार एकेडेमी की डायरेक्टर रोमा श्रीवास्तव एवं डॉ. अर्चना सक्सेना द्वारा जानकीपुरम विस्तार स्थित लखनवी स्वाद रेस्टोरेंट में द्वितीय तीज क्वीन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया।

अनोखे तीज कार्यक्रम में 21 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में सुरभि सिंह, मानसी गोयल एवं अंकिता सिंघल उपस्थित रहीं। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर पूजा अग्रवाल को तीज क्वीन के खिताब से नवाजा गया। फर्स्ट रनर अप आरुषि सक्सेना एवं सेकंड रनर अप अंजू यादव रहीं। 

कार्यक्रम में मीना श्रीवास्तव, रूपा श्रीवास्तव, अंजलि श्रीवास्तव, अंजू पांडेय, मधु अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, कुमकुम मिश्रा, दिव्या सिंह, अनुपमा श्रीवास्तव, दिव्या शुक्ला, सुमन यादव, आयुषी श्रीवास्तव, ममता शुक्ला, अनीता वर्मा, अर्चना चौहान, किरण शर्मा, सुधा पांडे, पूनम वाष्णेय, अनीता मिश्रा, लक्ष्मी हजेला, स्वाति सक्सेना, मंजु रवि, अपूर्वा कटियार, आदि ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में इशिका, अद्रिजा, समीर श्रीवास्तव, अनूप सक्सेना, इशांक श्रीवास्तव, डॉ अमित सक्सेना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय गुप्ता ने किया।