लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अलीगंज का राजा गणेश पूजा सेवा समिति की ओर से 13वां श्री गणेश जन्मोत्सव का आयोजन 27 से 31 अगस्त तक ‘गुलाब वाटिका अपार्टमेंट’ नेहरू बाल वाटिका पार्क के पास, अलीगंज मे किया जायेगा। संरक्षक राज कुमार सिंघल, महेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मनोज मिश्रा ने बताया कि गणेशोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, महामंत्री शरद तिवारी ने बताया कि इस बार बप्पा का दरबार आपरेशन सिंदूर की थीम पर तैयार किया गया है। भगवान् गणेश की मूर्ति मुंबई से 26 अगस्त को पंडाल में पहुंचेगी। इस बार बप्पा की मूर्ति चार फीट की होगी।

मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि 27 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे मूर्ति स्थापना एवं श्रृंगार का कार्यक्रम होगा। शाम 7 बजे कानपुर के भजन गायक तरंग व मुकेश का भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। संरक्षक संदीप अग्रवाल ने बताया कि बप्पा के दरबार में आने वाले सभी भक्तों को प्रतिदिन प्रसाद वितरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विसर्जन शोभा यात्रा 31 अगस्त को निकाली जाएगी, जो आकर्षण का केंद्र होगी। इस वर्ष शोभा यात्रा में भगवान गजानन का रथ भव्य रहने के साथ-साथ जमशेदपुर झारखंड से डंका पार्टी बैंड आ रहा है जो धूम मनायेगा। इसके अलावा झांकी ग्रुप विशाल कालिया हरियाणा से आ रहा है जो पूरे रास्ते में झांकी का मंचन करेंगे।