Wednesday , August 27 2025

लोक शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया सेमिनार

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खादी और ग्रामोद्योग आयोग, लखनऊ के द्वारा लोक शिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट; एफ०डी०डी०आई०, फुरसतगंज, रायबरेली में सेमिनार, वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जहाँ पर सेमिनार में ख्यातिलब्ध बुद्धिजीवियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। फैशन डिजाइनिंग तथा फुटवियर डिजाइनिंग के छात्र-छात्राओं के द्वारा वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।

डॉ. नितेश धवन (राज्य निदेशक, खादी) की अध्यक्षता में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। डॉ नितेश धवन ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग के गठन एवं एम.एस.एम.ई. और खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। 

 जन्नतौल फिरदौस (सुपरवाइजर, डॉ. शिव प्रसाद स्मारक खादी ग्रामोद्योग संस्थान) ने खादी के धागे तथा फैशन में  खादी के महत्व को बताया तथा नये रोजगार कैसे शुरू किया जाये इसकी जानकारी दी। साथ ही सेल्फ determination से उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया।

भागवी (प्रोजेक्ट परियोजना प्रभारी, राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान, रायबरेली) ने खादी के कपड़े तथा  फैशन डिजाइनिंग, स्वतंत्रता के समय खादी के योगदान के बारे में बताया। शिव कान्त द्विवेदी (सहा0 निदेशक/प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जायस- अमेठी) ने नये युवाओ हेतु खादी में नये रोजगार तथा खादी के कपड़े के बारे में चर्चा की।

सुनील कुमार द्विवेदी (कार्यकारी निदेशक, फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट) ने उद्योग लगाने, न्यू एंटरप्रेन्योर हेतु छात्र एवं छात्राओं को प्रेरित किया। साथ ही FDDI में खादी से मिलने वाले रोजगार के विषय में चर्चा की।